राजस्थान में जारी हुआ 11 प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर, मई/जून में होगा कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा का आयोजन

By: Ankur Mon, 24 Jan 2022 8:13:00

राजस्थान में जारी हुआ 11 प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर, मई/जून में होगा कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा का आयोजन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस साल कई भर्तियां आयोजित करने वाला हैं लेकिन अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ हैं कि परीक्षाएं होगी कब। इस समस्या को दूर करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया हैं जिसमें अगले 10 महीने में करीब 20 हजार पदों पर भर्ती होनी हैं। चार परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, जबकि 7 की प्रस्तावित तारीख बताई गई है। बेरोजगारों की ओर से भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पिछले दिनों राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात कर इस मांग को रखा था।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के भर्ती कैलेंडर के अनुसार अगले 10 महीने में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 11 परीक्षाओं का आयोजन करवाएगा। इनमें सहायक जनसंपर्क अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ अभियंता, कृषि अभियांत्रिकी पशुधन सहायक, तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार, वनपाल, वनरक्षक, सुपरवाइजर महिला अधिकारिता, कनिष्ठ सहायक लिपिक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इन परीक्षाओं में 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। फरवरी तक भर्ती विज्ञप्ति जारी कर मई और जून में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही वनपाल और वनपाल रक्षक के पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर अक्टूबर में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में एक दिन में मिले 5,760 नए कोरोना मरीज, 30 की मौत

# 100 रुपये में खरीदे कबाड़ हो चुके प्लेन से करोड़ों की कमाई कर रहा शख्स!

# मालिक ने अपने कुत्ते के लिए बुक किया बिजनेस क्लास का पूरा केबिन, खर्च किए लाखों रूपये

# अखबार के साथ खरीदा लॉटरी का टिकट और बन बैठा 20 करोड़ रुपये का मालिक!

# VIDEO: गुलाब जामुन के पकोड़े बनाना बेहद आसान लेकिन खाने के लिए चाहिए जिगरा!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com